नई दिल्ली. फेमस अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार 25 जुलाई को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण कर अपनी राजनीतिक यात्रा में एक नया अध्याय शुरू किया. मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक हासन ने संसद भवन में तमिल भाषा में शपथ ली, जो उनकी सांस्कृतिक और भाषाई जड़ों को दर्शाता है. यह पल उनके प्रशंसकों और समर्थकों के लिए गर्व का क्षण रहा, क्योंकि उन्होंने मनोरंजन जगत से राजनीति तक का सफर तय किया है.
कमल हासन ने तमिल में ली शपथ
कमल हासन की राज्यसभा में एंट्री को द्रविड़ मुनेत्र कडग़म के समर्थन से जोड़ा जा रहा है. 2024 के लोकसभा चुनावों में डीएमके के नेतृत्व वाले सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस ने तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस दौरान एमएनएम ने डीएमके का साथ दिया था और माना जा रहा है कि हासन की यह नियुक्ति उसी समर्थन का परिणाम है.
अभिनेता से बने सांसद
राज्यसभा सांसद के रूप में हासन का यह कदम उनके लिए नई जिम्मेदारियों का प्रतीक है. संसद में उनकी मौजूदगी से तमिलनाडु के मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर और प्रभावी ढंग से उठाए जाने की उम्मीद है. उनके फैंस एक्साइटेड हैं कि वह अपनी रचनात्मकता और बौद्धिकता का उपयोग देशहित में करेंगे. कमल हासन ने पहले ही सिनेमा के माध्यम से लाखों दिलों पर राज किया है और अब वह संसद में अपनी बात रखने के लिए तैयार हैं. उनकी यह नई शुरुआत न केवल उनके लिए, बल्कि तमिलनाडु की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.