मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पुलिस ने भी दी येे सलाह

 
मुंबई.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई एक बार फिर भारी बारिश की चपेट में है। बीते 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है. कई इलाकों में जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है और लोकल ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. सड़कों पर जलजमाव के चलते स्कूल-कॉलेज बंद करने की नौबत आ सकती है.

मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को खासतौर पर समुद्र किनारे जाने से मना किया है, क्योंकि तेज हवाएं और ऊंची लहरें खतरनाक साबित हो सकती हैं.

पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. अधिकारियों के अनुसार, सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है और आपात स्थिति में फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय हैं.

मुंबई पुलिस ने सतर्क रहने की सलाह दी

मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया से नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग 100, 112 या 103 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही, वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कम पानी वाली वैकल्पिक सड़कों का प्रयोग करें और जरूरत न हो तो वाहन लेकर बाहर न निकलें. प्रशासन ने यह भी बताया है कि जलभराव वाले क्षेत्रों में पंपिंग मशीनों की मदद से पानी निकाला जा रहा है और फील्ड स्टाफ लगातार निगरानी कर रहा है. लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. 

Post a Comment

Previous Post Next Post