हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के घर पुलिस, बेटे सरताज, भाई मेहमूद, भतीजे अजहर, साथी सज्जाद को साथ लेकर आए अधिकारी, सर्चिगं शुरु

 


जबलपुर। एमपी के जबलपुर में कुख्यात बदमाश व हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के बेटे सरताज, भाई मेहमूद, भतीजे अजहर व साथी सज्जाद को लेकर पुलिस अधिकारी भारी बल केस साथ ओमती रपटा स्थित घर पहुंचे। गौरतलब है कि 50 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को पुलिस की टीम ने गुरुवार देर रात सिवनी पुलिस के साथ मिलकर पेंच टाइगर रिजर्व स्थित रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया था। जिन्हे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। 

                               खबर है कि पुलिस को हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के घर में सर्चिंग की जा रही थी। हालांकि अब्दुल रज्जाक बीते कई माह से जबलपुर केंद्रीय जेल में बंद है। उसका बेटा व भाई फरार थे, इन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी, इसके बाद भी आरोपियों  तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके। लगातार फरार होने पर एसपी ने ५० हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस दौरान बीते गुरुवार की रात खबर मिली कि रज्जाक गैंग के चार सदस्य सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित ओलिव रिसॉर्ट में  आए है, जिसपर जबलपुर पुलिस ने सिवनी पुलिस के साथ मिलकर चारों को पकड़ लिया। वे यहां पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।  पुलिस की गिरफ्त में आए रज्जाक का बेटा सरफराज, भाई मोहम्मद मेहमूद, भतीजा अजहर और साथी सज्जाद से दो कार और एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई थी। सभी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस बल देखते हुए लगी भीड़- 

आज कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस रज्जाक के बेटे सहित अन्य तीन लोगों को लेकर बड़ी ओमती स्थित उनके घर पहुंची। इस दौरान लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। रज्जाक के घर पर ताला लगा होने के कारण करीब एक घंटे तक पुलिस ने चाबी मिलने का इंतजार किया। लेकिन जब घर का ताला नहीं खुला तो पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई। हालांकि पुलिस को अभी तक कुछ नहीं मिला है। मौके पर  ओमती सीएसपी के नेतृत्व में बेलबाग, घमापुर, लार्डगंज, ओमती, सिविल लाइन थाने के पुलिस मौजूद रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post