जबलपुर में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का सफल आयोजन, PM मोदी ने 51000 नियुक्ति पत्र वितरित किये


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया देशभर को संबोधित

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल द्वारा आज 12 जुलाई शनिवार को उत्सव रेल सामुदायिक भवन, मदन महल रेलवे स्टेशन के पास, प्रधानमंत्री रोजगार मेला का भव्य आयोजन किया गया। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को इस अवसर पर नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के  51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें सरकारी सेवा में नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

ये जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

जबलपुर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री अजय विश्नोई, माननीय विधायक श्री अशोक रोहाणी, माननीय विधायक श्री अभिलाष पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने 102 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। इनमें से 82 अभ्यर्थी रेलवे विभाग से तथा 20 अभ्यर्थी अन्य केंद्रीय विभागों जैसे हायर एजुकेशन , सर्वे ऑफ़ इंडिया, डिफेंस एवम बैंक से संबंधित थे।

मंडल रेल प्रबंधक ने किया अतिथियों का स्वागत

अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने सभी अतिथि गणों का लाईव प्लांट देकर स्वागत किया एवं अपना उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि गण माननीय विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी एवं श्री अभिलाष पांडे ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी एवं उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा युवाओं के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है एवं उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मधुर वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रहीं और नवनियुक्त अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि प्रारंभिक 50 नियुक्ति-पत्र  अतिथिगणों द्वारा प्रदान किए गए, जबकि शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र विभागीय अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, आमंत्रित जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर  रेल प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री कमल कुमार तलरेजा, मुख्यालय से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस. डी पाटीदार, मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अजय दीक्षित  ,उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री राहुल श्रीवास्तव, मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री हर्षित श्रीवास्तव के साथ ही मंडल से  अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉं. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-ढ्ढढ्ढ श्री शशांक गुप्ता अन्य रेलवे शाखा अधिकारी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि, केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण,नियुक्ति पाने वाले प्रतिभागी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार द्वारा किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post