वायरल वीडियो में उठा रहे लुफ्त, मुखिया के साथ 7 बच्चे झूले पर
जबलपुर। बारिश होते ही सावन में खुशनुमा माहौल होते ही शहर से लगे कस्बों में सावन के झूले पड़ गए हैं। इन झूलों में छोटे तो ठीक हैं लेकिन बड़े भी अपना बचपन याद करने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पेड़ पर एक देसी स्टाइल में झूला बना दिया गया है। इस रस्सीनुमा झूले में बच्चे झूलकर बरसाती पानी का आनंद उठा रहे हैं।
वीडियो से जाहिर है कि सावन में पानी में मस्ती करने में बड़े भी पीछे नहीं रहे। पेड़ से बंधी रस्सी पर एक व्यक्ति लटक कर खुद को पानी भरी खंदक के उपर से जाते हुए वापस आता है। उधर, पेड़ पर मौजूद बच्चे भी एक-एक कर उस झूले में कूदकर उसे रफ्तार दे रहे हैं। एक-एक कर 7 बच्चे उसी रस्सीनुमा झूले में सवार हो गए। वजन अधिक होने की वजह से ज्यादा देर वह झूला हवा में नहीं रह सका और फिर उसमें से एक-एक कर बच्चों ने पानी में छलांग लगा ली और दूसरे झूले की तैयारी में फिर पेड़ के पास पहुंच गए।