भोपाल कोर्ट में डाउ केमिकल्स पर मुकदमा चलाने की अपील, सीबीआई सहित अन्य याचिकाओं पर हुई सुनवाई

 


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कोर्ट में 1984 की गैस त्रासदी के लिए डाउ केमिकल पर मुकदमा चलाने का आग्रह करने वाली सीबीआई सहित अन्य की याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई। 

                     जेएमएफसी हेमलता अहिरवार की कोर्ट में 1 मिनट 40 सेकेंड तक सुनवाई चली। इस दौरान सीबीआई की ओर से वरिष्ठ एडवोकेट मनफूल विश्नोई, अवि सिंह, एवं प्रसन्ना मौजूद रहे। वहीं भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की तरफ से वरिष्ठ वरिष्ठ एडवोकेट सिद्धार्थ लुथरा एवं रविंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे। केस की अगली सुनवाई 23 अगस्त को की जाएगी। वरिष्ठ एडवोकेट अवि सिंह ने बताया कि डाउ की ये दलील सिर्फ समय बर्बाद करने के लिए दी जा रही है। एक तरफ डाउ केमिकल कहा रहा है कि भारतीय अदालत उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकती क्योंकि वो अमेरिकी कंपनी है। दूसरी तरफ वो हमारी ही कोर्ट को बता रही है कि उसका इस मामले को सुनने का अधिकार क्षेत्र नहीं है।


Post a Comment

Previous Post Next Post