डॉक्टर की क्लीनिक में रिशेप्शनिस्ट की पिटाई, देखें वीडियो



ठाणे।
हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना कल्याण इलाके के एक क्लिनिक की है। महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को एक क्लिनिक में एक मरीज़ के रिश्तेदार ने रिसेप्शनिस्ट को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा और ज़मीन पर पटक दिया, क्योंकि उसने उन्हें डॉक्टर से मिलने के लिए इंतज़ार करने को कहा था. कल्याण इलाके में हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

क्लिनिक के वेटिंग एरिया में पिटाई 

बताया जा रहा है कि, गोपाल झा नाम का एक व्यक्ति...एक मरीज के साथ क्लिनिक आया था। वह करीब 8-10 लोगों के साथ क्लिनिक के वेटिंग एरिया में बैठा था, तभी रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने उनसे विनम्रता से कहा कि, डॉक्टर किसी अन्य मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से मीटिंग में हैं, कृपया थोड़ा इंतज़ार करें. बस इतना सुनना था कि गोपाल झा आग-बबूला हो गया। वह अचानक रिसेप्शन डेस्क की तरफ भागा, लड़की के बाल पकड़कर उसे ज़मीन पर पटका और फिर उस पर लातों से हमला करने लगा. वहां मौजूद अन्य लोग दौड़े और किसी तरह उसे रोका, लेकिन तब तक वह युवती को गंभीर रूप से घायल कर चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post