घरों में थोपे जा रहे स्मार्ट मीटर, कांग्रेस देगी करारा जवाब, जारी किया हेल्पलाइन नंबर


जबलपुर।
बिजली उपभोक्ताओं पर जबरन प्राइवेट स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे हैं। बिना सहमति, बिना पारदर्शिता और बिना किसी जवाबदेही के। यह पूरी प्रक्रिया न केवल उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन है, बल्कि बिजली विभाग के अपने ही नियमों के खिलाफ़ है। यह आरोप शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के हैं।

शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग के सप्लाई कोड की धारा 47.5 स्पष्ट रूप से कहती है कि स्मार्ट मीटर लगवाना उपभोक्ता की इच्छा पर निर्भर करता है। यह अनिवार्य नहीं है। फिर भी जबलपुर में लोगों के घरों और दुकानों में बिना अनुमति के जबरन स्मार्ट मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं, यह सोचने का विषय है। शर्मा का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में ये स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां बिजली बिल एकाएक दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं। कोई पारदर्शिता नहीं है। कोई जवाबदेही नहीं है। सिर्फ़ मनमानी और आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

कांग्रेस बिजली उपभोक्ताओं के साथ खड़ी है। कांग्रेस आपके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि आपके घर या दुकान में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की जा रही है, तो चुप न रहें। तुरंत संपर्क करें जबलपुर कांग्रेस हेल्पलाइन नंबर 9589131119 पर। कांग्रेस उनके साथ बिजली कंपनी को करारा जवाब देगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post