कुंडम-डिंडौरी में गरजे बादल तो और खोलने पड़ेंगे बरगी बांध के गेट, बढ़ेगा नर्मदा का जलस्तर


औसत उंचाई तक पहुंच गए डेम के खुले 15 गेट

जबलपुर। कुंडम-डिंडौरी में तेज बारिश हुई तो बरगी बांध के गेट और खोले जा सकते हैं। यह संकेत बांध से जारी किए गए डाटा बता रहे हैं। बरगी बांध से जारी किए गए डाटा में यह स्पष्ट है कि खोले गए 15 गेट औसत उंचाई 2ण्16 मीटर तक खोल जा चुके हैं। इन गेटों से 4498 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। 24 घंटों में औसतन पानी की आवक 4388 क्यूमेक बताई गई है। उधर, बरगी के भराव क्षेत्र में पानी की आवक में तेजी है। 


बांध के जानकारों के मुताबिक कैचमेंट एरिया में 4694 क्यूमेक पानी आ रहा है। पानी की इस रफ्तार को देखते हुए यह कयास लगाई जा रही है कि बारिश की निरंतरता रहेगी और पानी की आवक बनी रही तो आने वाले समय में बरगी बांध के 15 गेटों के अतिरिक्त और गेट खोलने पड़ेगे। इससे तटीय इलाकों में नर्मदा का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद बनी रहेगी।   वर्तमान में बरगी डेम में औसतन पानी का भराव 3180 लाख क्यूबिक मीटर बताया जा रहा है। फिल्टर रेग्युलर लुब्रीकेटर लेबर 422ण्76 मीटर है। इस वर्ष की तुलना में गत वर्ष यह लेबर काफी नीचे था। डाटा के मुताबिक बांध का जलस्तर 418ण्10 मीटर दर्ज किया गया था। वहीं, पानी का भराव 1972 लाख क्यूबिक मीटर था।


Post a Comment

Previous Post Next Post