श्रद्धालुओं से भरा वाहन नहर में गिरा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, इनमें 2 बच्चे भी, 4 लोग लापता

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में रविवार देर रात मलेरकोटला रोड पर जगेड़ा नहर के पुल से महिंद्रा पिकअप गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें से 2 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग नहर में लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

सभी लोग हिमाचल से माता नैना देवी के दर्शन कर अपने गांव मानकवाल लौट रहे थे। गाड़ी में सवार लोगों के अनुसार, पिकअप गाड़ी ओवरलोड थी। एक वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया।

मृतकों की पहचान जरनैल सिंह (52), कृष्णा कौर (60), मनजीत कौर (58), कमलजीत कौर (25), सुखमन कौर (डेढ़ साल) और आकाशदीप सिंह (8) के रूप में हुई है। ये सभी गांव मानकवाल के रहने वाले थे। इनके शव रात 2 बजे लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचाए गए।

वहीं, केशर सिंह, अर्शदीप कौर, गुरप्रीत सिंह और महिंदर कौर लापता हैं, जिनकी खोज में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। नहर से 4 शव रात में ही बरामद हो गए थे, जबकि 2 महिलाओं के शव आज सुबह मिले हैं।

 ये लोग घायल हुए

वहीं, घायलों में गुरविंदर सिंह, रणजीत कौर, मनवीर सिंह, कुलविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, छिंदर सिंह, काका सिंह, जसविंदर सिंह, सरबजीत कौर, सन्नी सिंह, संदीप कौर, भाग सिंह, बिंदर कौर, कमलजीत उर्फ पूजा, सरबजीत कौर, जसवीर कौर, जगवीर सिंह, चरनजीत कौर और जश्न सिंह शामिल हैं। ये सभी हुसैनपुरा के रहने वाले हैं।

घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर (डीसी) हिमांशु जैन, एसएसपी ज्योति यादव और विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा रात में ही डेहलों के सिविल अस्पताल में पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर ने घायल लोगों का हाल जाना और डॉक्टरों से पूरे मामले की जानकारी ली।

ओवरलोडिंग के कारण हादसा

इस मामले में डीसी हिमांशु जैन ने कहा था- जगेड़ा पुल पर यह हादसा हुआ है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक गाड़ी में कुल 24 लोग सवार थे। गाड़ी का संतुलन बिगडऩे के कारण गाड़ी नहर में पलट गई।करीब 22 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी पता चल रहा है कि 2 लोग लापता भी हैं, जिन्हें ढूंढा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post