मथुरा. क्या रेल कर्मचारी आनड्यूटी रेल लाइन पार कर सकता है, जवाब में सभी का उत्तर हां में ही मिलेगा, लेकिन रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) इसे नहीं मानते. उन्होंने ड्यूटी पर यार्ड में जा रहे लोको पायलट, शंटर व एक प्वाइंट्समैन को अवैध रूप से रेल लाइन क्रास करने के मामले में हिरासत में ले लिया. जिससे जमकर बवाल मच गया। इस मामले में अब रेलवे की यूनियन भी मैदान में उतर गई है और उसने आरपीएफ को नियमों का समुचित ज्ञान देने की मांग कर डाली है। यह मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन का है. तीनों कर्मचारी पटरी से प्लेटफॉर्म पार कर रहे थे, तभी आरपीएफ ने उन्हें पकड़ लिया. घटना रविवार 6 जुलाई की है.
आरपीएफ ने लोको पायलट, शंटर और प्वाइंटमैन को लाइन क्रॉस करते पकड़ा. हालांकि रेलवे के सीनियर अफसरों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में लोको पायलट आरपीएफ इंस्पेक्टर से दावा करता है कि वह लाइन पार करने के लिए अधिकृत हैं. वीडियो में रेलवे कर्मचारी और पुलिस बहस होती नजर आ रही है. दोनों पक्ष एकदूसरे को नियम बता रहे हैं. वैसे तो रेलवे के नियमों के मुताबिक, कर्मचारियों को भी ट्रैक पार करने की अनुमति नहीं है. हालांकि ट्रैकमैन, गैंगमैन, या सिग्नलिंग स्टाफ सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रैक पार कर सकते हैं.
मामला सामने आने के बाद यह सवाल जरूर उठता है कि अगर रनिंग स्टाफ को लाइन क्रॉस करने की अनुमति नहीं है तो वे स्टेशन या यार्ड में वो अपना काम कैसे करेंगे? रेलवे कर्मचारियों और यूनियन ने रेल प्रशासन से इस मुद्दे पर स्पष्ट और आधिकारिक स्थिति देने की मांग की है. यूनियन ने पूछा है कि क्या रनिंग स्टाफ को कार्य के दौरान लाइन क्रॉस करने की अनुमति है या नहीं.
वीडियो में हुई बातचीत के अंश : आरपीएफ और प्वाइंट्समैन के बीच बहस
आरपीएफ इंस्पेक्टर : आप किसके लिए अधिकृत हैं?
प्वाइंट्समैन : हम लाइन क्रॉस करने के लिए अथॉराइज्ड हैं. हमारा काम ही ट्रैक का है तो क्या हम काम करने के लिए नहीं जाएंगे.
आरपीएफ इंस्पेक्टर : क्या आप अभी लाइन पर काम करने के लिए जा रहे हो?
प्वाइंटमैन : हां! यार्ड में इंजन खड़ा हुआ है, हम वहीं पर काम करने जा रहे हैं.
आरपीएफ इंस्पेक्टर : इंजन खड़ा है तो क्या लाइन पार करने के लिए अधिकृत हैं?
लोको पायलट : हमारा तो काम ही लाइनों का है. हम अपने इंजन को लेने जा रहे हैं. यार्ड में जाने के लिए फुटओवर ब्रिज नहीं है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर : जहां पर आप जा रहे हैं, वहां पर जाने के लिए तो फुटओवर ब्रिज है.
लोको पायलट : नहीं है सर, वहां पर ब्रिज नहीं है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर : ठीक है, ठीक है, इन तीनों को अंदर करो, हिरासत में लो.
