सदर के वेल्डिंग कारखाने में धमाका, फटा सिलेंडर


जबलपुर।
सदर मेन रोड पर एक वेल्डिंग कारखाने में शुक्रवार की सुबह जोरदार धमका हुआ। धमाके से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। धमाके से कारखाने की छत उड़ गई। मौके पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

केंट पुलिस ने बताया कि सदर मेनरोड स्थित स्माइल बेल्डिंग सेंटर में सुबह 11ण्40 बजे लोगो ने तेज धमाका हुआ। धमाके साथ ही पूरे बेल्डिंग सेंटर में सफेद रंग का कैमिकल फैला हुआ नजर आया। वहीं, वेल्डिंग कारखाने की छत में लगे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए थे। धमाके की दहशत से बाहर आते हुए जब देखा गया तो पाया गया कि सेंटर में रखा गैस सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ था। वो तो गनीमत यह रही कि टीन शेड होने के चलते धमाके से बिल्डिंग को कोई क्षति नहीं पहुंची, अगर कांक्रीट छत होती तो पूरी दुकान ही धराशाही हो जाती।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जिस समय धमाका हुआ था, उस दौरान कारखाने के बाहर लोग थे। कुछ लोग अपनी गाड़ि़यों में वेल्डिंग कराने भी आए थे। कारखाने के भीतर कोई नहीं था। जानकार कहते हैं कि वेल्डिंग करने वाले सिलेंडर में दबाव अधिक होने की वजह से यह धमाका हुआ है। गौरतलब है कि तिलवारा के पास भी वेल्डिंग दुकान में ऐसा ही धमाका हुआ था, जिसमें एक युवक का पंजा कट गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post