रेस्ट हाउस नंबर दो के पास वारदात
जबलपुर। सिविल लाइन के रेस्ट हाउस नंबर दो के पास गुरूवार की रात एक वेटरनरी छात्र का मोबाइल छीनकर अज्ञात स्कूटर सवार युवक भाग गए। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि वेटरनरी कॉलेज के सुभाष हॉस्टल में रहने वाले धीरज नंदा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ऑनलाईन कोचिंग करता है। गुरूवार रात 09.30 बजे रेस्ट हाउस -2 की ओर से अपने रूम अकेले पैदल मोबाईल पर बात करते हुए जा रहा था। रेस्ट हाउस के आगे बिना नंबर की एक्टीवा मंे दो लडके आए और पीछे से उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। धीरज ने पुलिस को बताया कि स्कूटर में आगे बैठा लडका सफेद कलर की शर्ट तथा पीछे बैठा लडका लाल रंग कि टी-शर्ट पहने हुए था।