रेल कोच रेस्टोरेंट के पास पुलिस घात लगाकर बैठी, पकड़ा गांजा सप्लायर, देखें वीडियो



जबलपुर।
मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास रेल कोच रेस्टोरेंट में शनिवार की रात पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घात लगाकर बैठी रही। गांजा सप्लायर के दिखते ही घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच किलो से अधिक गांजा बरामद किया। पुलिस गांजा सप्लायर से मादक पदार्थ लाने की पतासाजी कर रही है।

मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्राईम ब्रांच और थाना मदन महल की संयुक्त टीम ने मदन महल रेलवे स्टेशन रोड के रेल कोच रेस्टोरेंट के पास दबिश दी। मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पिठ्ठू बैग टांगे हुये आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम कपिल शर्मा, सिंधी केम्प, बाबा टोला का रहने वाला बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके बैग में पांच पैकेट मिले, जिसमें 05 किलो 266 ग्राम गांजा था। पुलिस ने गांजे की कीमत 1 लाख 5 हजार रूपये बताई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post