जबलपुर। श्रीराम कॉलेज में एमबीए पढ़ने वाले एक छात्र के साथ शनिवार रात उसके कॉलेज के साथियों ने चाकूबाजी करके घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात सूर्यांश सिंह ठाकुर, त्रिमूर्तिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह श्रीराम कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। वह अपने दोस्त हर्ष सोनी, अभिजीत नामदेव एवं वैदिक सिंह ठाकुर के साथ रेयान स्कूल के पीछे चौबे सर की कोचिंग के सामने खड़ा था। 6 माह पहले उसके दोस्त वैदिक सिंह तथा पियूष सोनी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, उसी बात को लेकर सूजल रजक अपने साथी आदि रजक, पियूष सोनी के साथ आकर गाली-गलौज करने लगा। गालियों से मना किया तो तीनों हाथ-मुक्कों से मारपीट करतेे हुए सूजल रजक ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
कुल्हाड़ी से पड़ोसी ने किया हमला : अभिषेक गोटिया, रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोसी संजू कोल बिना कारण आये दिन उसके साथ गाली गलौज कर झगड़ा करता रहता है। शनिवार रात संजू उसे देखकर गाली-गलौज करने लगा, गालियां देने से मना किया तोघर से कुल्हाड़ी लाकर हमला कर दिया। पिता सुरेश गोटिया एवं मां राखी कोल बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की और भाग गया।