मवेशियों से टकराकर पलटी कार, 5 की मौत, बिलहरी में कार छोड़कर भागे चालक


जबलपुर।
मंडला से जबलपुर की ओर आ रही एक कार शनिवार देर रात मवेशियों से टकरा गई। हादसे में पांच मवेशियों की मौत हो गई। उधर, कार मौके पर पलट गई थी। मौका मिलते आरोपी कार चालक समेत अन्य फरार हो गए हैं। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो के आधार पर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बिलहरी के पास एक कार सवारों ने सड़क पर बैठे 5 गौवंश को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही 5 मवेशियों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी, कि टक्कर मारने की बाद कार पलट गई।वही कार में सवार लोग मौके से कार छोड़कर फरार हो गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से मृत हुए गौवंश को सड़क से किनारे कर नगर निगम में सूचना दी। वही पुलिस ने कार सवार लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार को जब्त करते हुए कार सवार अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post