पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने निकाल दी ' बंटी ' की गुंडई, चाकू से घायल लेकिन नहीं छूटा आरोपी


गाड़ी मे पेट्रोल डलवाकर उल्टे मांग रहा था पैसे

जबलपुर। पनागर के एक पेट्रोल पम्प में शनिवार को गुंडई कर रहे एक युवक को पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया कि है कि आरोपी युवक के चाकू चलाए जाने में एक कर्मचारी घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपी के दो साथी फरार बताए हैं। पनागर पुलिस ने बताया कि उमरिया चौबे गांव के रहने वाले हिमांशु चौबे ने सहकर्मियो के साथ एक युवक को पकड कर थाने लाया। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रिलायंस पेट्रोल पम्प मे काम करता है। शाम 6 बजे वह पेट्रोल भरने का काम कर रहा था। तभी आजाद वार्ड, पनागर निवासी बंटी पटैल अपने तीन साथियों के साथ स्कूटर में आया और पेट्रोल डलवाया। उसने पेट्रोल डालने के बाद पैसे मांगा तो बंटी पटैल और उसके साथी गाली-गलौज करने लगे। बंटी बोला कि तू मुझे नहीं जानता है, मेरा कोई पैसा नहीं लगता है। उसी समय बंटी पटैल ने चाकू निकाला और उससे पैसों की मांग करने लगा। उसने पैसे देने से मना किया तो बंटी पटेल चाकू मारने के लिये धमकाने लगा। हिमांशु ने अपने साथियों को आवाज लगाई। आवाज सुनकर रंजीत पटैल बीच बचाव करने लगा। बंटी ने चाकू से हमलाकर रंजीत के दाहिने हाथ की उंगली एवं भुजा में चोट पहुंचा दी। चाकू लगने के बाद भी रंजीत ने बंटी को नहीं छोड़ा। उधर, बंटी के दबोचे जाने से उसके साथी स्कूटर लेकर भाग गए थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post