बरगी डेम के 9 गेट खुले, छूटा पानी का फव्वारा, देखें वीडियो



जबलपुर।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के रविवार को 9 गेट खोले गए हैं। गेट खुलते ही पानी का फव्वारा छूटा। इस मंजर को देखने के लिए शहर और ग्रामीण अंचल से लोगों का खासा जमावड़ा रहा है। बरगी बांध तक पहुंचने के लिए रास्ते में कारों की कतार लगी रही। एहतिहातन पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

बरगी बांध फ्लड कंट्रोल रूम इंचार्ज आरआर रोहित के मुताबिक बरगी बांध के 21 में से  9 गेट 1ण्33 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले गए हैं, जिससे 52 हजार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का जल स्तर सुबह 11 बजे 417ण्40 मीटर रिकार्ड किया गया था। मौजूदा हालात में मंडला, डिंडौरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से बरगी जलाशय में  98 हजार 742 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा। बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422ण्76 मीटर है और ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक इसका जल स्तर 417ण्50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलाशय के बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध से लगभग 1 लाख 76 हजार 575 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा नदी के तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post