पुल पार करते वक्त नाला में बही कार, पति-पत्नी, दो बच्चों की मौत, जाने से रोक रहे थे लोग

 


अनूपपुर। अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर अमरकटंक रोड पर सजहा नाला में गिरकर एक स्विफ्ट कार बह गई। कार में सवार पति, पति व दो बच्चों की मौत हो गई7 जिन्हे रेस्क्यू टीम ने तलाश करते हुए निकाल लिया गया। चारों के शव मिलने से आसपास खड़े लोगों सहित रिश्तेदारों की आंखे नम हो गई। 

                          


   बताया गया है कि धनपुरी शहडोल निवासी चंद्रशेखर यादव भालूमाड़ा के जमुश्रा कोतमा में एनईसीएल में कार्यरत है। चंद्रशेखर रविवार को अपनी पत्नी प्रीति यादव, बेटा रेयांश उम्र 8 वर्ष व बेटी शिबी 2 वर्ष को स्विफ्ट कार से अमरकटंक घूमने गए थे। जहां से चंद्रशेखर देर शाम अपने घर जाने के लिए रवाना हुए। जब वे सहजा नाला पहुंचे तो देखा कि पुल पर पानी का तेज बहान है, दोनों ओर कई वाहन खड़े रहे, इस बीच चंद्रशेखर पुल पर पानी बहता देखने के बाद भी कार निकाली, इस दौरान लोगों ने शोर मचाते हुए उन्हे रोकना चाहा, लेकिन चंद्रशेखर ने किसी भी नहीं सुनी और कार को आगे बढ़ दिया। इस बीच पुल का एक हिस्सा टूट गया और तेज बहाव में कार बह गई। कार को नदी में गिरने देख लोगों में चीखपुकार मच गई। खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम व पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने तलाश शुरु कर दी। तलाश करते हुए आज दोपहर 12 बजे चंद्रशेखर और उनके दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया। 

पौधे फंसने के कारण सड़क पर आया पानी-

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शाम करीब 6 बजे पुलिया में पानी ऊपर तक आ गया था। पुलिया में पेड़-पौधे फंसने के कारण पानी सड़क पर आया। पानी का बहाव इतना तेज था कि हमें घर से सामान निकालने का मौका नहीं मिला। घर का दरवाजा लगाकर पास ही स्थित एक पक्के मकान की छत पर चढ़ गए। इसी दौरान हमने ये हादसा देखा।


Post a Comment

Previous Post Next Post