मुंबई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 7 जुलाई को सेंसेक्स करीब 10 अंक चढ़कर 83,443 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ, ये पिछले क्लोजिंग वाले स्तर (25,461) पर ही बंद हुआ
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही। बीईएल, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.4 प्रतिशत तक गिरे। कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3 प्रतिशत की तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 नीचे बंद हुए। एनएसई के आइ4टी, मीडिया और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही। एफएमसीजी 1.7 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.56 प्रतिशत नीचे 39,588 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.17 प्रतिशत ऊपर 3,059 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12 प्रतिशत गिरकर 23,888 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.023 प्रतिशत ऊपर 3,473 पर बंद हुआ। 4 जुलाई को अमेरिका में इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर ऑफिशियल छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहा।