जबलपुर : रेलवे में संवेदनशील सेक्शन में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, आरपीएफ रेल संपत्ति व सुरक्षा का कर रहा निर्वहन

 जबलपुर.  पश्चिम मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल द्वारा रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीस घंटे सतत कार्य करते हुए सुरक्षित माल परिवहन के साथ-साथ रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता कर रही है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा और उनकी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर लगातार नवाचारों को भी अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल में सतना-कटनी रेलखण्ड पर सतना से कटनी आउटर तक सौर ऊर्जा से चलने वाले स्टैंडअलोन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे संवेदनशील क्षेत्र में हो रही लगातार यात्रियों के सामान की चोरी (टीओपीबी) के मामलों को पहचानने में मदद मिलेगी।

  यह सीसीटीवी कैमरा हमेशा 24 घण्टे लाइव और रिकॉर्डिंग के साथ निगरानी में पूरी तरह चालू रहेगा, जिससे क्षेत्र की वास्तविक समय की निगरानी संभव हो पायेगी। फुटेज से प्राप्त इनपुट के आधार पर गहनता से जांच करने में पूरी मदद मिलती है।

   चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने और उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए रिकॉर्ड किए गए फुटेज का नियमित रूप से विश्लेषण किया जाता है। पश्चिम मध्य रेल की इस पहल ने संवेदनशील सेक्शन में निवारक निगरानी और खुफिया-आधारित पुलिसिंग को काफी मजबूत किया है।

    पश्चिम मध्य रेल अब डिजिटल ट्रैकिंग और तकनीकी दक्षता से लैस रेलवे प्रशासन यात्रियों को न केवल बेहतर सेवा दे रहा है, बल्कि उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए भी सजग और सक्रिय है। रेल यात्री शिकायत के लिए रेल मदद, 139 हेल्पलाइन या आरपीएफ से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post