लखनऊ. अंबेडकर नगर के अकबरपुर के एक गांव के एक किशोर ने सर्वोच्च अदालत के चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है. साथ ही युवक ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इजाजत नहीं दी गई तो वो मां और बहन के साथ आत्महत्या कर लेगा. युवक ने इस पत्र की कॉपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी भेजी है.
युवक ने ऐसा न्याय न मिलने पर परेशान होकर किया है. अकबरपुर के एक गांव में पांच महीने पहले युवक की नाबालिग बहन के साथ उसके पड़ोसी ने रेप किया था. पीडि़ता के पिता पुलिस में तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी बीच 18 जुलाई को उसके पिता की भी हत्या कर दी गई. पिता अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे.
एसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपी
इसके बाद संदिग्ध अवस्था में उनका शव घर के बगल में मिला था. मृतक के बेटे ने अज्ञात पर साजिश के तहत पिता की हत्या का आरोप लगाया और मामला दर्ज करने की मांग की, लेकिन इस बार फिर पुलिस ने चुप्पी साध ली. इस बार भी कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई. उल्टे युवक को आरोपी धमकी भरा संदेश भेजने लगे. इसी बीच एसपी ने सीओ को मामले के साथ ही और मौत की जांच सौंपी है.
पुलिस मामला दर्ज करने से कन्नी काट रही
एसपी के निर्देश पर मामले की जांच सीओ कर रहे हैं, लेकिन अब भी पुलिस मामला दर्ज करने से कन्नी काट रही है. वहीं युवक की पिता की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, उसमें मौत का कारण साफ नहीं है, जिसके बाद विसरा सुरक्षित किया गया है. वहीं सीओ ने बताया कि पुलिस संभावित बिंदुओं को खंगाल रही है. सबूत जुटाए जा रहे हैं. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.