लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला एसडीएम से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. वसूली करने वाले ने पहले एसडीएम को कॉल करके उनका हाल-चाल पूछा और फिर धमकी भरे अंदाज में काम की बात बताई. आरोपी ने एसडीएम को बारकोड और कुछ नंबर्स भेजे हैं, जिन पर पैसे ट्रांसफर करने की बात कही गई है. एसडीएम ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बिजनौर की धामपुर तहसील का है, जहां पर एसडीएम रितु रानी पदस्थ हैं. रितु रानी को 24 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2.30 बजे पर्सनल मोबाइल पर एक मैसेज आया. अनजान शख्स ने मैसेज किया और एसडीएम रितु रानी से हालचाल जाना. रितु रानी ने भी मैसेज का जवाब दिया लेकिन अचानक बदमाश का बात करने का तरीका ही बदल गया. उसने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी और रंगदारी की रकम बताकर ट्रांसफर करने को कहा.
बदमाश ने एसडीएम से कहा
अज्ञात बदमाश ने एसडीएम को मैसेज करके पहले नॉर्मल बात की और हालचाल जाना. सब राजी खुशी पूछने के बाद उसने अपना अंदाज ही बदल दिया. अज्ञात बदमाश ने रितु रानी को लिखा कि अब काम की बात सुनिए, आरोपी ने कहा कि उसने जो बारकोड वॉट्सएप किया है उस पर एसडीएम 15 लाख रुपये ट्रांसफर करवा दें. उसके अलावा कुछ और नंबर भेजे उन पर भी पैसे ट्रांसफर करने को कहा.
एसडीएम ने कराई एफआईआर
15 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के बाद एसडीएम रितु रानी ने पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है. अज्ञात बदमाश ने मैसेज में ये भी लिखा कि अगर एसडीएम रंगदारी नहीं देंगी तो वह एनआईए डिप्टी एसपी तंजील अहमद की तरह अंजाम भुगतने को तैयार रहें. धामपुर थाना कोतवाली में रितु रानी ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने एफआईआर के दौरान मोबाइल में भेजे गए धमकी वाले मैसेज के स्क्रीन शॉट्स भी भेजे हैं. मामले में दो पुलिस टीमें सर्विलांस के जरिए केस की तफ्तीश में जुट गईं हैं.