ट्रेन में वेज खाना अब इतने रुपए में मिलेगा, रेलवे ने शेयर किया पूरा मेन्यू

नई दिल्ली. अगर आप में ट्रेन में सफर करते है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत और इसका पूरा मेन्यू शेयर किया है।

दरअसल, कई लोगों को स्टेशन पर या ट्रेन में ही खाना खरीदना होता है। इसके साथ ही, ऐसे यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्हें रेलवे द्वारा तय की गई कीमत की जानकारी ही नहीं है। लिहाजा, रेल मंत्रालय की ये जानकारी उन सभी यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।

 रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में बताया कि स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत 70 रुपये है, जबकि ट्रेनों में इसकी कीमत 80 रुपये है। रेल मंत्रालय ने बताया कि वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) के मेन्यू में प्लेन चावल (150 ग्राम), गाढ़ी दाल या सांभर (150 ग्राम), दही (80 ग्राम), 2 पराठा या 4 रोटी (100 ग्राम), सब्जी (100 ग्राम) और अचार का पैकेट (12 ग्राम) दिया जाता है। अगर सफर के दौरान आपको रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन में वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत ज्यादा बताई जाती है या इसके मेन्यू में शामिल खाने के आइटम की संख्या में कमी बताई जाती है तो आप रेस्टॉरेंट या पैंट्री कर्मचारी को रेलवे का ये ट्वीट दिखा सकते हैं। अगर इसके बावजूद कर्मचारी नहीं मानते हैं तो आप रेलवे में उनकी शिकायत कर सकते हैं। ऐसे मामलों में आप एक्स पर, रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवन ऐप पर रेल मदद के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post