ट्रैकमैन का रेलवे कॉलोनी के बंद आवास में मिला शव

 कासगंज। रेलवे की अस्पताल कॉलोनी में शनिवार की देर रात रेलवे के ट्रैकमैन का शव उसके बंद आवास में पड़ा मिला। रेलवे कर्मी की मौत की सूचना पर आरपीएफ व सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए हैं।

जनपद हाथरस के मेंडू सुभाष नगर निवासी संजीव कुमार कासगंज में रेलवे के ट्रैकमैन पद पर तैनात थे। रेलकर्मी संजीव कुमार रेलवे अस्पताल काॅलोनी 164 E में रहते थे। शनिवार की रात करीब 9 बजे उनका शव रेलवे कर्मियों ने उसके बंद आवास में पड़ा देखा। रेलवे कर्मी की मौत की जानकारी होने पर आस-पास के रेलवे कर्मी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कॉलोनी में शव मिलने की सूचना किसी ने फोन कर पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कर्मी की मौत के बारे में लोगों से पूछताछ की। पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर लोगों की मदद से उसका शव बाहर निकाला। आरपीएफ उपनिरीक्षक ने रेलवे कर्मी की मौत के बारे में कर्मियों से जानकारी की। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे कर्मी की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। रेलवे कर्मी की मौत के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post