आगरा। दिल्ली में हलवाई का काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को अपनी पत्नी का हाथ थमा दिया। षड़यंत्र के तहत उसने पत्नी को दोस्त के साथ गांव भेज दिया। दोस्त उसे गांव न ले जाकर एक मकान में ले गया और बलपूर्वक उससे दुराचार किया। वह महिला को धमकाते हुए अपने गांव ले गया, जहां लगातार उसे हवस का शिकार बनाता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। इस मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
महिला ने अदालत में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसकी शादी 2011 में थाना पिड़ोरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। पति दिल्ली में हलवाई का काम करता है। पति के साथ थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव खोहरी निवासी उमेश भी काम करता था। 23 अगस्त 2024 को पति ने षड्यंत्र के तहत उसे अपने दोस्त के साथ दिल्ली से गांव भेजा था। महिला काआरोप है कि उमेश उसे गांव न ले जाकर बोदला स्थित एक मकान में ले गया। वहां जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया, बाद में उसे अपने गांव खोहरी ले गया था। वहां उसने उसके जेवर छीन लिए और बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। इससे वह गर्भवती हो गई। एसीजेएम.6 ने पीड़िता के पति, उसके दोस्त और परिजन सहित सात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।