रेल अस्पताल के ' हॉस्पिटल अटेंडेन्ट ' ने खाया जहर !


रेलवे डॉक्टर और चीफ नर्स की प्रताड़ना का आरोप

जबलपुर। पश्चिम-मध्य रेलवे का केंन्द्रीय रेल चिकित्सालय की एक हॉस्पिटल अटेंडेन्ट ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। अटेंडेन्ट को आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। बताया गया है कि अस्पताल में पदस्थ अटेंडेन्ट संतोष ताकिया उॉक्टर और मुख्य नर्स से प्रताड़ित हो गया था, जिससे यह आत्मघाती कदम उठाया गया है। सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय रेल चिकित्सालय में मुख्य नर्स वेरोनिका के द्वारा हॉस्पिटल अटेंडेंट संतोष तामिया पर चोरी का आरोप लगाने और वरिष्ठ डॉक्टरों की लताड़ पर मंगलवार शाम संतोष तामिया ने जहर खा लिया। ताकिया हालत बिगड़ता देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। संतोष को आनन-फानन में आईसीयू मे भरती किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने संतोष की हालत खतरे से बाहर बताई है। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी सिविल लाइंस पुलिस को भेज दी है। डब्ल्यूसीआरएमएस का कहना है कि इस मामले में अस्पताल में मौजूद अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर सच्चाई जानी जा रही है ताकि कर्मचारी पर अनावश्यक रूप से दबाव न पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post