इम्पैक्ट : बाजनामठ कॉलोनी पहुंचे डॉग कैचर, पकड़े तीन डॉग, देखें वीडियो




जबलपुर।
भैरों बाबा मार्ग पर सोमवार की दोपहर स्ट्र्ीट डॉग को पकड़ने नगर निगम का डॉग अमला पहुंच गया। अमले ने मौके पर तीन डॉग को पकड़ा। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक अमले को देखकर अन्य डॉग भाग गए थे। इस मार्ग पर बढ़ रहे डॉग बाइट के मामलों को देखते हुए ' खबर अभी तक ' ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। इसमें सोमवार की दोपहर डॉग बाइट की शिकार एक महिला का लाइव वीडियो भी दिखाया था, जिसे संज्ञान लेते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल डॉग केचर को भेजा है।

बाजनामठ और नेहरू कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इस जगह पर 10 दिनों के भीतर 12 लोगों को डॉग ने काटा है। इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post