चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार 21 जुलाई की सुबह दो साधुओं में आपस में जमकर संघर्ष हो गया. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। उनमें से एक साधु घायल हो गया और फिर जाकर सड़क पर लेट गया। इस घटना की वजह से स्टेशन के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई और करीब आधा घंटा वहां जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ये दोनों साधु सुबह से ही रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर घूम रहे थे। उनके साथ कुछ और साधु भी थे। दोपहर में अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। मारपीट में एक साधु घायल हो गया। इसके बाद वह सड़क पर लेट गया और उठने से इनकार कर दिया। उसके साथ के अन्य साधु भी हंगामा करने लगे। आसपास मौजूद लोग यह देखकर परेशान हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ्रस्ढ्ढ बिंदु सिंह और कुंदन सिंह जाब्ते के साथ वहां आए और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
घायल साधु को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजने के लिए एंबुलेंस भी बुलाई गई, लेकिन साधु ने हॉस्पिटल जाने से मना कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माना। सड़क पर लेटने से ट्रैफिक रुक गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। क्योंकि यह सड़क शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। आखिर में जब बात नहीं बनी तो पुलिस को हंगामा कर रहे अन्य साधुओं पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद साधु को उठाकर एंबुलेंस में बैठाया गया और फिर हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस ने जाम खुलवाकर ट्रैफिक को फिर से सामान्य किया।