रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौत, एक गंभीर घायल

 अशोकनगर. बुधवार दोपहर को अशोकनगर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक मालगाड़ी की चपेट में दो व्यक्ति आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मालगाड़ी के चालक ने हादसे की जानकारी स्टेशन पहुंचकर दी, जिसके बाद जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

घायल युवक की पहचान राकेश लोधी के रूप में हुई है, जो गौशाला क्षेत्र के निवासी हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं। राकेश की पत्नी ने बताया कि वे सुबह बेलदारी के काम के लिए निकले थे, लेकिन यह नहीं बताया था कि वे कहां जा रहे हैं।

राकेश की पत्नी का कहना है कि हादसे में मारा गया व्यक्ति उसके पति के साथ पहले भी देखा गया है, लेकिन उसकी पहचान या नाम-पता की जानकारी उनके पास नहीं है। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे। प्रारंभिक अनुमान है कि दोनों साथ काम पर निकले होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post