खबर है कि कटनी कलेक्टर दिलीप यादव के नाम से बनाई गए फर्जी अकाउंट से कई लोगों को मैसेज भेजे गए थे। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई। जैसे ही यह बात कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो उन्होने तत्काल एसपी को पत्र लिखा। इसके बाद सायबर सेल की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी एकाउंट को बंद कराते हुए जांच शुरु कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फर्जी अकाउंट किसने और क्यों बनाया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में कोई साइबर अपराध गिरोह तो शामिल नहीं है।
Tags
madhya-pradesh