जीआरपी के मुताबिक यह घटना बीती रात करीब 12 से डेढ़ बजे की बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के थाना अरोहरा जुड़ाई निवासी 22 वर्षीय यात्री अनील पुत्र कल्लू चौहान ने बताया कि वो अपने मित्र अजय पुत्र गुलाब निवासी अमाव, उत्तर प्रदेश के साथ 10 जुलाई को मुंबई घूमने गए थे। घूमने के बाद वापसी के लिए दोनों 15 जुलाई की रात को 12 बजे महानगरी एक्सप्रेस में चढ़े थे। इस दौरान उनके साथ कुछ और यात्री भी मुंबई से सवार हुए थे, जिनमें से एक ने उनसे कुछ देर बात की और उनके साथ चलने का कहकर ट्रेन में बैठ गया।
दोस्ती बढ़ी तो फ्रूटी ऑफर हुई, फिर हो गये बेहोश
यात्री अनिल ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने हमें बातों में लगा लिया था। कुछ देर बाद उसने आधा लीटर वाली फ्रूटी की बोतल निकाली और पूछा कि थोड़ी-थोड़ी लोगे क्या। काफी देर से वो व्यक्ति हमारे साथ था, हमें कोई संकोच नहीं हुआ, इसलिए हमने फ्रूटी पी ली। कुछ देर बाद हमें होश ही नहीं रहा और नींद लग गई। हमारे पास चार बैग थे, जिसमें दो में करीब 12 हजार रुपये रखे हुए थे। रुपये भरा बैग गायब हो गया। मोबाइल भी नहीं मिला।
कांवड़ यात्रा में शामिल होने जा रहा था, एक युवक, हो गई चोरी
उत्तर प्रदेश के आनंद कुमार ने बताया कि वो मुंबई में काम करते हैं। उनके गांव में बोल-बम कावड़ यात्रा निकलने वाली थी। यात्रा में शामिल होने के लिए वे महानगरी एक्सप्रेस से वापस जा रहे थे। एक व्यक्ति के द्वारा दी गई फ्रूटी का एक घूंट पीने के बाद उन्हें होश नहीं रहा। जब होश आया, तो मोबाइल और चार हजार रुपये से भरा बैग गायब था। वहीं अस्पताल में मणिनगर, उत्तर प्रदेश के 54 वर्षीय यात्री कन्हैया पुत्र सुरदास को भी भर्ती किया गया है। वो फिलहाल कुछ कहने-सुनने की स्थिति में नहीं है।