पुलिस जन सुनवाई
जबलपुर। पुलिस जनसुवाई में मंगलवार को 71 ऐसे पफरियादियों को एसपी संपत उपाध्याय से राहत मिली, जिनकी थाना स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। वे अपने मामले को लेकर परेशान हो गए थे। ये आखिरकार, एसपी के पास पहुंचे थे। इन शिकायतों में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के में पति-पत्नि, परिवारिक एवं जमीन सम्बंधी विवाद, मारपीट तथा सायबर अपराध से सम्बंधित थीं। एसपी ने इनकी शिकायतें सुनी और संबंधित थानों को निर्देशित किया कि वे समय पर निकाल करें। जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय उपस्थित रहे।