जबलपुर नगर निगम से सेवानिवृत्त खेल अधिकारी पर नाबालिग से छेडख़ानी की एफआईआर दर्ज


जबलपुर।
नगर निगम से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए खेल अधिकारी राकेश तिवारी के खिलाफ ग्वारीघाट थाना में स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रा का आरोप है कि उसे जबरन किश किया। 

रिटायर अधिकारी छात्रा को तैराकी का प्रशिक्षण देते थे। सबसे हैरत की बात तो यह है कि छात्रा के पिता और पूर्व अधिकारी पुराने परिचित हैं और उनके पारिवारिक संबंध है।

माता -पिता के साथ पहुंची थाने 

अपने माता-पिता के साथ ग्वारीघाट थाना पहुंची छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक साल से तैराकी का कोर्स कर रही है। उसके मम्मी-पापा के पहचान के अंकल राकेश तिवारी जो तैराकी सिखाते है। उनके साथ भी वह कभी कभी प्रशिक्षण के लिए जिलेहरी घाट जाती है। 2 जुलाई की शाम करीब 6 बजे मुझे राकेश तिवारी अंकल घर पर लेने आए थे, मैं उनकी बुलेट गाड़ी में बैठ कर जिलेहरी घाट तैराकी सिखने गई थी। जिलेहरी घाट में नदी में जाते वक्त राकेश अंकल ने मेरे सीने को बुरी नियत से छुआ था। तब मैंने कहा कि अकल ये गंदी हरकत क्यों कर रहे हो। तो अंकल ने अपना हाथ हटा लिया।

अंकल बार-बार करते रहे किश

छात्रा ने पुलिस को बताया कि तैराकी सिखने के बाद जब वापस करीब शाम 7.15 बजे अंकल की गाडी में घर आ रही थी, तभी आयुर्वेदिक कालेज के सामने गाड़ी रोककर राकेश तिवारी अंकल ने बुरी नियत से मुझे किश किए। मैंने किश करने से मना किया, फिर भी उन्होने जबरदस्ती किश किए।

बहन को आपबीती बताई

घर आकर छात्रा ने अपनी बड़ी बहन को सारी बात बताई। जिसके बाद बहन ने उसके मम्मी-पापा को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। बच्ची के साथ हुए इस घिनौने कृत्य से दुखी होकर छात्रा के माता-पिता उसे लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post