सदर बाजार बंद, बैरिकेटिंग तोड़कर केंट बोर्ड में घुसे प्रदर्शनकारी


शिवाजी ग्राउंड के किराए का मामला

जबलपुर। सदर के केंट बोर्ड में मंगलवार को रामलीला समिति और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सदर बंद करते हुए केंट बोर्ड के सामने लगी पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़कर वहां प्रदर्शन किया। मामला था ग्राउंड में धार्मिक आयोजना पर प्रतिदिन के हिसाब से लगाए गए किराए का विरोध। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रशासन को अल्टीमेंटम दिया कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो शाम के बाद केंट सीईओ के घर पर प्रदर्शन किया जाएगा। 

सदर बंद के समर्थन में सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिंक संगठनों के प्रतिनिधि सुबह रामलीला मैदान में एकत्रित हुए थे। धर्मगुरूओं के नेतृत्व में रैली निकालकर सदर भ्रमण करते हुए शिवाली ग्राउंड के पास की गई बैरिकेटिंग तोड़ते हुए केंट बोर्ड कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। मामले में केंट बोर्ड के पूर्व उपाघ्यक्ष अभिषेक चौकसे का कहना था कि बोर्ड प्रशासन ने 2016 में स्पेशल बोर्ड बैठक कर शिवाजी मैदान में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रेंट निर्धारित किया था। ऐसे में मौखिक आश्वासन पर यह कैसे मान लिया जाए कि बोर्ड प्रशासन ने अब निर्धारित किया गया शुल्क वापस ले लिया है। प्रणव अवस्थी ने बताया कि बंद के समर्थन में रामलीला समितिव अन्य संगठनों के कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post