रीवा। सिमरिया स्थित गोदहा पहाड़ पर ले जाकर साले ने अपनी जीजा शमीम खान को गोली मार दी। इसके बाद जीजा की कार को आग के हवाले कर दिया। घायल समीम पर हमले की खबर मिलते ही परिजन पहुंच गए, जिन्होने शमीम को संजय गांधी अस्पताल में भरती कराया है।
पुलिस को पूछताछ में शमीम ने बताया कि उसकी शादी राजापुर जिला चित्रकूट में हुई थी। शादी के बाद करीब सात माह तक शमीम ससुराल में रहा, इसके बाद वह अपने गांव लौटकर आ गया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। ससुराल वाले चाहते थे कि शमीम घर जमाई बनकर रहे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। जिसपर साले ने एक साजिश के तहत बीती देर रात जीजा शमीम को गोदहा पहाड़ पर ले गया। जहां पर साले के और भी दोस्त पहुंच गए। जहां पर पार्टी करते हुए शमीम को शराब पिला दी, इसके बाद घर जमाई बनने के लिए दबाव बनाने लगा, शमीम ने जब मना किया तो रिवाल्वर निकालकर गोली मार दी। पैर में गोली लगते ही शमीम गिर गया। घायल शमीम ने किसी तरह परिजनों तक खबर पहुंचाई। परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई और उठाकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया। पुलिस ने शमीम की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद और भी लोग शामिल होगे उनपर भी कार्यवाही की जाएगी। बहू अपमानित करती रही, ससुराल पक्ष दबाव बना रहा था-
इस मामले में शमीम के परिजनों ने कहा कि उन्होंने कभी बहू को मायके जाने से नहीं रोका, फिर भी ससुराल पक्ष लगातार बेटे को घर जमाई बनाने का दबाव डाल रहा था। पीडि़त के अनुसार उसकी पत्नी भी उसे अपमानित करती थी और ससुराल वालों की हर बात मानती थी।