भूसे के तिनकों के साथ बह गए एलपीजी के गैस सिलेंडर, देखें वीडियो



सलैया नदी में गिरे ट्रकों का मामला, वीडियो वायरल

जबलपुर।  बरेला के पड़वार में शुक्रवार को रपटे से सलैया नदी में बहे भूसे से भरी ट्रॉली के बाद एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक भी नदी में गिर गया। दोनों ट्रक-ट्रॉली  में एलपीजी के ट्रक को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन ट्रक में लोड सिलेंडर भूसे के साथ नदी के अथाह जल में बह गए। 

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सलैया नदी गौर नदी में मिलती है। पड़वार में गिरे सिलेंडर से भरे ट्रक के सिलेंडर पानी में गिरकर बहने लगे और वे पड़वार से बहते हुए गौर नदी में मिल गए। गौर पुल पर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी में भूसे के साथ एलपीजी के छोटे बड़े सिलेंडर बह रहे थे। इन्हें पकड़ने वाला कोई नहीं था। पूरे क्षेत्र में गैस की गंध थी।

ट्रक हादसे के बाद एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भूसे के तिनकों के साथ एलपीजी के घरेलु और कामर्शियल सिलेंडर पानी में बह रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ने की बात की थी लेकिन अथाह जल में कूदकर इन्हें पकड़ने की हिम्मत किसी में नहीं रही।

ऐसे हुआ हादसा

बरेला के पड़वार के पास सलैया नदी के रपटे पर पानी था। उसी दौरान भूसे से भरी एक ट्रे्क्टर ट्रॉली ने नदी पार करने की कोशिश की थी। बीच पुल पर पहुंचने पर नदी में पानी की तेज धारा में ट्रे्क्टर का संतुलन बिगड़ और वह एक पल में नदी में गिर गया था। नदी के किनारे खड़े लोग केवल चिल्ला सके थे। उधर, इस हादसे को हुए कुछ ही समय गुजरा था कि एलपीजी सिलंेडरों से एक भरा ट्र्क आया और उसने रपटा पार करने की कोशिश की थी। मौके पर खड़े लोगों ने उसे नदी पार करने के लिए मना किया था, लेकिन लोगों की बातों को ट्र्क चालक ने नजरअंदाज कर दिया था। फिर हुआ यह कि ट्र्क चालक ने रपटे पर पानी होने के बाद भी नदी में प्रवेश करवा दिया था। बीच नदी में पहुंचते ही ट्र्क पानी के बहाव में आ गया और धीरे-धीरे रपटे से नदी में आ गया था। पानी में थोड़ी दूर जाकर वह पत्थरों में फंस गया था, लेकिन पानी के बहाव की वजह से वह ज्यादा देर पानी में दिखाई नहीं दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post