बंगाली समाज की संपूर्ण रथ यात्रा आज 5.30 बजे
जबलपुर। बंगाली समाज की प्राचीन व प्रमुख संस्था सिद्धी बाला बोस लाइब्रेरी एसोसियेशन सिटी बंगाली क्लब स्थित भगवान जगन्नाथ के मौसी के घर से 5 जुलाई शनिवार को सायं 5.30 बजे सम्पूर्ण रथ यात्रा निकाल कर भगवान को उनके घर जगन्नाथ मंदिर पहुंचाया जायेगा।
सचिव प्रकाश साहा ने बताया कि परंपरा अनुसार भगवान जगन्नाथ मौसी के घर से बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा को रथ में बैठाकर रथ यात्रा के माध्यम से नगर में जनदर्शन कराकर उनके घर मन्दिर पहुंचाया जायेगा। सात दिन के विश्राम के बाद भगवान को उनके घर वापस लाने के लिए रथ यात्रा निकाली जा रही है जिसे बंगभाषी रथ को खींचेंगे।
यह रथ यात्रा करमचंद चौक, तुलाराम चौक, अंधरदेव, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, लार्डगंज, गंजीपुरा, सुपर मार्केट, मालवीय चौक होते हुए सिटी बंगाली क्लब जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी।
तेजाब कांड का विरोध
बंगाली समाज ने शहर में हुए समाज की बेटी श्रद्धा दास पर फेंके गए तेजाब कांड का विरोध करते हुए उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाज में लोगों को संदेश देते हुए रथयात्रा में शामिल होने की अपील की है।