पत्नी के मायके जाने से गुस्साए पति ने काट लिया अपना गुप्तांग..!
byKhabarAbhiTak-
0
दमोह। दमोह के ग्राम पाठा स्थित बहेलिया टोला में आज सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर पत्नी के मायके जाने से गुस्साए पति राजन पारधी ने अपना गुप्तांग काट लिया। राजन को खून से लथपथ हालत में देख परिजनों ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर राजन पारधी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। खबर है कि बहेलिया टोला में रहने वाले राजन पारधी की पत्नी करीब 15 दिन पहले मायके चली गई। पत्नी के मायके जाने से व्यथित राजन ने शराब पीना शुरु कर दिया। वह दिनभर शराब के नशे में धुत्त रहने लगा। आज सुबह राजन उठा और घर के बाहर आकर बैठ गया, कुछ देर बाद उसने धारदार हथियार से अपना गुप्तांग काट लिया। राजन को खून से लथपथ हालत में देख परिजन घबरा गए। घटना की खबर मिलते ही खेती से काम से निकला भाई आदि पारधी भी भागते हुए घर पहुंच गया। जिसने गांव के लोगों की मदद से राजन को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। परिजनों के पूछताछ करने पर राजन ने कहा कि उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया है, वह पत्नी के मायके जाने के बाद से परेशान है। राजन की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। वह दो-तीन एकड़ खेती के साथ-साथ मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।