नई दिल्ली, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज 22 जुलाई मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हांगकांग से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 315 के एक हिस्से में लैंडिंग के बाद आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम उस वक्त हुई जब विमान लैंड करने के बाद पार्किंग बे में खड़ा था और यात्री उतर रहे थे। विमान के सहायक विद्युत इकाई (APU) में अचानक आग की लपटें दिखाई दीं, जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सिस्टम डिजाइन के अनुसार, APU स्वचालित रूप से बंद हो गया था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आई उड़ान AI 315 में लैंडिंग के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई थी। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विमान को मामूली क्षति पहुंची है और फिलहाल उसे जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है। मामले की सूचना विमानन नियामक डीजीसीए को दे दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में हुए अहमदाबाद हादसे के बाद से डीजीसीए ने विमानन कंपनियों के लिए सुरक्षा नियमों को और सख्त कर दिया है।