जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में कंटेनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 75 लाख की मशीन जलीं

 
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र रिछाई स्थित फैक्ट्री में आज 22 जुलाई मंगलवार की सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। घटना में फैक्ट्री में रखी लाखों की मशीनें और माल जलकर खाक हो गया। फैक्ट्री संचालक की मानें तो एक मशीन की कीमत कम से कम 75 लाख रुपए थी।

संचालक हार्दिक जैन ने बताया कि रिछाई में उनकी अतिशय पॉली कंटेनर के नाम से फैक्ट्री है। आज सुबह करीब 7.15 बजे कर्मचारियों ने फोन कर सूचना दी कि फैक्ट्री के अंदर से बहुत ज्यादा धुंआ उठ रहा है और आग लग गई है। जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर कर्मचारी भी आग बुझाने में लग गए। फायर ब्रिगेड की करीब चार गाड़ियां पहुंची और दमकल अमले की सूझबूझ और कर्मचारियों की तत्परता से एक घंटे में आग बुझा दी गई। बताया जा रह है कि फैक्ट्री के अंदर सबकुछ राख हो गया है। गनीमत यह रही कि आग फैली नहीं वरना आसपास की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ सकती थी

Post a Comment

Previous Post Next Post