सागर- रेलकर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, 12 साल के बालक ने स्टार्ट कर दी कार, ट्रेन के सामने पहुंची गाड़ी

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले के भूतेश्वर मंदिर के पास स्थित रेलवे फाटक पर आज 22 जुलाई मंगलवार को सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक 12 वर्षीय नाबालिग बालक ने गलती से एक चारपहिया वाहन स्टार्ट कर दिया, जो सीधे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया और बीच पटरी पर जाकर बंद हो गया. यह घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. इसी दौरान कुछ रेलवे कर्मियों ने गाड़ी को देख लिया और तुरंत सामने से आती ट्रेन को रोककर बड़ा हादसा होने से रोक लिया.

गुजरने वाली थी ट्रेन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय कार पटरी पर फंसी हुई थी, उसी समय दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन उसी ट्रैक से गुजरने वाली थी. हालांकि, समय रहते फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. उन्होंने तुरंत लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रेलवे सूत्रों का कहना है कि यदि कुछ पल की भी देरी होती, तो एक भीषण दुर्घटना हो सकती थी. इस घटनाक्रम के बाद रेलवे सुरक्षा मानकों और ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

लोगों ने उठाए सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक के आसपास बच्चों और नागरिकों की बेरोकटोक आवाजाही पर निगरानी की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें. रेलवे प्रशासन ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है और रेलवे गेट पर तैनात कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की जा रही है, जिनकी सजगता से एक मासूम की जान बच गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post