मैहर। हैदराबाद से घर लौट रही एक युवती के साथ चलती बस में रिश्ते के एक जीजा ने रेप किया। युवती की तबियत बिगड़ने पर मामला सामने आया। पीड़िता ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि युवती अक्सर अपने रिश्ते के जीजा से फोन पर बात किया करती थी। 26 जून को दोपहर 1 बजे आरोपी के बुलावे पर वह रीवा पहुंची। जहां दोनों बड़े पुल के पास मिले और नाश्ते के बाद रीवा रेलवे स्टेशन गए। वहां से वे हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए थे।
परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने युवती पर वापस लौटने का दबाव बनाया। इससे घबराकर दोनों कटनी स्टेशन पर उतर गए। रात 9 बजे वे कटनी-रीवा एक स्लीपर बस में सवार हुए। रात करीब 10रू30 बजे जब बस अमरपाटन के पास पहुंची। तभी आरोपी ने बस के अंदर युवती के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी अमरपाटन के पास ही बस से उतरकर फरार हो गया।
रीवा पहुंचने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई, जिसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 28 जून को हालत में सुधार होने पर उसने पूरी घटना अपनी बड़ी बहन को बताई। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामला रीवा से मैहर स्थानांतरित कर दिया गया है। फिलहाल जांच जारी है।