धनिया-मिर्ची के साथ घर से बेचा जा रहा था डीजल


कुसनेर में घर को बना दिया डीजल पम्प, सौ लीटर तेल जब्त

जबलपुर। कुसनेर के अकोला बस्ती में धनिया-मिर्ची के साथ डीजल बेचा जा रहा था। यह खुलासा पुलिस के छापे से हुआ है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से सौ लीटर से अधिक तेल बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी यह कारोबार रात-दिन कर रहा था। पुलिस यह छानबीन में जुट गई है कि आरोपी डीजल कहां से लाकर स्टॉक करता था।


पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुसनेर की अकोला बस्ती में दबिश दी गई थी। बस्ती में रहने वाला सुंदर पटेल अपने घर के अंागन मे काफी मात्रा मे अधिक मात्रा में डीजल का अवैध भण्डारण कर फुटकर बेच रहा था। आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह पुलिस की घेराबंदी नहीं तोड़ सका। पुलिस ने मौके पर एक काले रंग की जरीकेन में 50 लीटर, नीले जरीकेन मे 55 लीटर डीलज, मापक बॉट टीन का, 1 चुंगी, पाईप जब्त किया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया बताया कि आरोपी व्यक्ति डीजल पम्प से महंगा तेल बेचा करता था। यहां रात-दिन तेल मिल जाता था, जिससे लोग इसे तेल के दाम से उपरी पैसे दे देते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post