श्रीधाम एक्सप्रेस से घर ले जा रही थी जीआरपी, इटारसी में मामला दर्ज
जबलपुर। घर से गायब हुई एक लड़की को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बरामद किया गया था। युवती से पूछताछ के बाद उसे घर छोड़ने के लिए जीआरपी दल श्रीधाम एक्सप्रेस से उसके घर जा रहा था, लेकिन शातिर लड़की इटारसी स्टेशन के पहले ट्रे्न से गायब हो गई।
जीआरपी के मुताबिक चार दिन पहले रेलवे स्टेशन पर एक युवती को थाने लाकर उससे पूछताछ की गई थी, उसने बताया था कि वह उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली है। जीआरपी ने जीरो में कायमी करने के बाद श्रीधाम एक्सप्रेस से उसे उसके गांव ले जा रही थी। गाड़ी जैसे ही इटारसी स्टेशन पहुंची तो युवती कोच से गायब मिली। जीआरपी ने युवती की कोच में तलाश की लेकिन उसका कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा। जीआरपी स्टाफ ने इटारसी में गुम इंसान कायम कराया।
- जीआरपी दल ने इटारसी में लड़की की गुमशुदगी कायम कराई है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
भावना मरावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल