5 बेगी डॉग को उल्टा लटकार डंडों से मारा, मौत, देखें वीडियो



एनिमल लव ऑफ ग्रुप ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई

जबलपुर। महाराजपुर में एक युवक ने पांच बेगी डॉग को उल्टा लटकाकर डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शराब के नशे में धुत्त युवक एनीमल लवर्स से बहस करते हुए कह रहा है कि जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करो। हमने जो किया है वो ठीक किया है। यह घटना मंगलवार रात को हुई। एनिमल लव ऑफ ग्रुप के सदस्यों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पिल्लों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एनिमल लव ऑफ ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, महाराजपुर के रहने वाले राजेश दाहिया नामक युवक ने यह दिल दहलाने वाला काम किया। मंगलवार रात को उसने एबी किड्स स्कूल के पास डंडे से हमला कर पांच पिल्लों को मार डाला। नगर निगम के कर्मचारी उन पिल्लों के शवों को ले गए।

अगले दिन उसने एक और पिल्ले को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। जब ग्रुप के सदस्य मौके पर पहुंचे तो युवक ने उनके साथ गाली-गलौज भी की। ग्रुप के सदस्य मांग कर रहे थे कि नगर निगम पिल्लों के शवों को बरामद करे और उनका पोस्टमार्टम करवाए। ग्रुप के सदस्य एक पिल्ले के शव को अपने साथ लाए थेए जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

- एनिमल लव ऑफ ग्रुप के सदस्यों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी युवक राजेश दाहिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 325 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

प्रवीण कुमार कुमरे, थाना प्रभारी, अधारताल 

Post a Comment

Previous Post Next Post