पति को पहले नींद की गोलियां खिलाईं और फिर चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या

 
नई दिल्ली.राजधानी दिल्ली एक बार फिर रिश्तों के कत्ल से दहल गई है। उत्तम नगर में चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बाहरी जिले के निहाल विहार में ठीक वैसी ही एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ वैवाहिक जीवन और आर्थिक तंगी से परेशान एक पत्नी ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

आरोपी पत्नी ने उत्तम नगर हत्याकांड की तरह ही पुलिस को गुमराह करने के लिए आत्महत्या की झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी फरजाना खान को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि बीते रविवार शाम करीब 4:15 बजे संजय गांधी अस्पताल से पुलिस को मो. शाहिद उर्फ इरफान नाम के एक युवक की मौत की सूचना मिली। मृतक का भाई जफर हुसैन उसे अस्पताल लेकर पहुँचा था। जाँच में शाहिद के पेट पर चाकू के तीन गहरे घाव मिले, जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा।

पूछताछ के दौरान पत्नी फरजाना ने पुलिस को बताया कि उसका पति ऑनलाइन सट्टे का आदी था और काफी कर्ज में डूब गया था। इसी तनाव में उसने पहले कई गोलियां खाईं, उल्टी की और फिर खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस फरजाना की कहानी पर यकीन करने ही वाली थी, लेकिन अगले दिन आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को पूरी तरह पलट दिया। डॉक्टरों ने घावों की प्रकृति को देखते हुए इसे स्पष्ट रूप से हत्या करार दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर फरजाना टूट गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जाँच में यह भी पता चला है कि फरजाना का बरेली में रहने वाले अपने चचेरे देवर के साथ प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था, जो हत्या के पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम की भी मदद ली है और मामले की आगे की जाँच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post