पुलिस के अनुसार सभागंज पतरहटा जिला कटनी में रहने वाली रोशनी चौधरी उम्र 15 वर्ष तीन दिन पहले सुबह 4 बजे के लगभग शौच के लिए निकली। इस दौरान रोशनी की खदान में भरे पानी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर रोशनी के दोपहर तक घर न लौटने से परिजन चिंतित हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत की, जिसपर पुलिस ने गुमशुदा का मामला दर्ज कर लिया। आज दोपहर के वक्त कुछ लोगों ने खदान में भरे पानी के बीच रोशनी को मृत हालत में उतराते देखा। रोशनी की लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।