भारी वाहन के कुचलने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, मंडला से जबलपुर लौट रहे थे

 

जबलपुर/मंडला। एमपी के मंडला स्थित बीजाडांडी में आज दोपहर के वक्त भारी ने मोटरसाइकल सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार मंडला से जबलपुर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। 

                                पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिलहरी जबलपुर निवासी निवासी कमलेश तेकाम व रामलाल उइके मंडला से अपने घर आने के लिए रवाना हुए। जब वे बीजाडांडी जियो पेट्रोल पम्प के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान सामने से आए भारी वाहन ने टक्क र मार दी। वाहन की टक्कर लगते ही दोनों युवक मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए वाहन निकल गया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद जबलपुर-मंडला रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि वाहन कौन सा था, जिसने टक्कर मारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post