' डायल 100 ' की जगह अब सड़क पर दौड़ेगी ' डायल 112 '


15 अगस्त से लांच करने की तैयारी, मरीजों को रखने की भी होगी सुविधा

जबलपुर। प्रदेश के शहर और देहात इलाकों में आपातकालीन सेवा देने वाली पुलिस विभाग की डायल 100 बंद हो रही है। इसकी जगह अब आधुनिक और नव अवतार में 112 सेवा शुरू की जाएगी। नए वाहन में घायलों के लिए मेडिकल सुविधा भी रहेगी, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ देकर तुरंत नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में गृह विभाग ने पूरे प्रदेश में डायल 100 के लिए नई गाड़ियां चलाई थी। ये वाहन पूरी तरह से कंडम हो चुके हैं या फिर मरम्मत के लिए बहुत अधिक राशि मांग रहे हैं। नए वाहनों में शहर के लिए स्कॉर्पियो और देहात के लिए बोलेरो दी जाएगी।

डीआईजी अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में नए वाहनों को देने की तैयारी की जा रही है। इसमें डायल 100 की जगह अब नए वाहन 112 रहेंगे। प्रदेश के सभी 52 जिलों के लिए 1200 नई फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल एफआरवी तैनात की जाएंगी। इनमें 600 स्कॉर्पियो शहरी क्षेत्रों में और 600 बोलेरो ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ेंगी। इन गाड़ियां में जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन सिस्टम और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, स्ट्रेचर एवं अन्य मेडिकल सुविधाओं के साथ अस्पताल तक ले जाने की व्यवस्था भी रहेगी। 

पुरानी डायल 100 में एक खामी यह भी थी कि कई बार कॉलर का नाम सार्वजनिक हो जाता था, इससे विवाद की स्थिति बन जाती थी। नए सिस्टम में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। कॉलर्स की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए कॉल मास्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। 

वायरलेस प्रभारी मनीष राय का कहना है कि सरकार का प्रयास है कि इस नई सुविधा को 15 अगस्त तक लांच कर दिया जाएगा। इसके लिए वायरलेस उपकरण आदि मंगवाए गए हैं। कर्मचारियों की भर्ती भी की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post